बेगूसराय। जीडी कॉलेज बेगूसराय नहीं बल्कि पूरे देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन वर्तमान समय में जीडी कॉलेज की स्थिति काफी अराजक है। डिग्री बढ़ाने का अड्डा बनकर रह गया है। दलाली चरम पर है। वर्ग संचालन नहीं हो रहा है जिस दिन-ब-दिन जीडी कॉलेज की गरिमा धूमिल हो रहा है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र नेता सनी कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी जब कॉलेज में प्रवेश करता है, प्रवेश द्वार से ही दलालों का सामना करना पड़ता है, जिसका विरोध हमारा संगठन करता है। जीडी कॉलेज के छात्र नेता सनी कुमार सिंह ने कहा कि एक तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से धूमिल हो रही है और साजिश के तहत महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को डिग्री बांटने का अड्डा बनाया जा रहा है जिसके खिलाफ आम छात्रों को गोलबंद होना पड़ेगा।
प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा
नई शिक्षा नीति बिहार के अंदर लागू करके 4 साल का डिग्री कोर्स कर दिया गया है। गरीबों को वंचित किया गया है। अमीरों को बढ़ावा दिया गया है और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया गया है बिना सदन में बहस किए हुए। बेगूसराय दिनकर जी की धरती है। दिनकर जी के नाम पर विश्वविद्यालय हो ताकी छात्र को दूर नहीं जाना पड़े। कई बार छात्र संगठन AiSF सरकार से मांग कर रही है। जब छात्र अपना अधिकार मांगते हैं तो छात्र को ही पीटा जाता हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में छात्र नौजवान गोलबंद होकर इस सरकार को खदेड़ने का काम करेगी।
