Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Bihar Business Connect 2024 : IOC का बिहार में 21,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के पहले दिन IOC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमन कुमार ने कहा कि कंपनी बिहार में 21,000 कराेड़ रुपए से ज्यादे का निवेश करेगी।
  • कंपनी बरौनी रिफाइनरी में 1600 करोड़ की लागत से पेट्रो रसायन संयंत्र स्थापित करेगी 
  • 5,600 करोड़ की लागत से 27 जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित होगा
  • वाहनों को CNG की आपूर्ति के लिए नए पंप स्थापित किए जाएंगे

पटना | बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के पहले दिन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमन कुमार ने कहा कि कंपनी की ओर से बिहार में 21,000 कराेड़ से ज्यादे का निवेश किया जाएगा। ये रुपए बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करने में खर्च किए जाएंगे।

IOC बरौनी की उत्पादन क्षमता 9 मिलियन टन होगी
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमन कुमार ने Bihar Business Connect में इस बात की जानकारी दी कि बरौनी रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 6 मिलियन टन से बढ़ाकर 9 मिलियन टन प्रतिवर्ष कर रहे हैं। यहां 1600 कराेड़ की लागत से एक पॉलीप्रोपलीन प्लांट तैयार कर रहे हैं। इसकी उत्पादन क्षमता 2 लाख टन प्रतिवर्ष होगी। प्लांट 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। पॉलीप्रोपलीन का इस्तेमाल प्लास्टिक उद्योग में कच्चे माल के रूप में किया जाता है।

बरौनी रिफाइनरी। आर्काइव

समिट के पहले दिन IT सेक्टर में 4000 करोड़ का MoU
‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ में 40 से अधिक कंपनियों ने IT सेक्टर में 4000 करोड़ रुपए निवेश करने की रुचि दिखाई है। बिहार आइटी नीति 2024 लागू होने के बाद से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित हैं। दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जय श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने आइटी विभाग के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

डिजिटल क्रांति का गवाह बन रहा बिहार : संतोष सुमन
आईटी विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार एक डिजिटल क्रांति का गवाह बन रहा है। राज्य की आइटी बुनियादी ढांचा, शैक्षिक पहल और नीति ढांचा टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए एक उपयुक्त पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!