- 4.8 तीव्रता के लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप
काठमांडू/एजेंसी | नेपाल में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.8 रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। इस भूकंप के झटके से उत्तराखंड से लेकर यूपी तक की धरती भी डोल गई।
अल सुबह 3:49 पर लगे भूकंप के झटके
नेपाल के मौसम विभाग के अनुसार अल सुबह 3.59 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। काठमांडू से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.17 उत्तर और देशांतर 81.59 पूर्व पर 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।
An earthquake with a magnitude of 4.8 on the Richter Scale hit Nepal at 03:59 AM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/CMZQA2nepj
— ANI (@ANI) December 20, 2024
17 और 19 दिसंबर को भी लगे थे भूकंप के झटके
17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 19 दिसंबर को नेपाल के पार्श से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
भूकंप से उत्तराखंड और यूपी में कोई नुकसान नहीं
वहीं भूकंप के झटकों को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में महसूस किया गया। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा व ऊधम सिंह नगर जिलों में भूकंप के दौरान कई लोग घरों से बाहर निकल आए। भारतीय राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 342 किमी दूर उत्तरी नेपाल के सुंथराली एयरपोर्ट कोटबड़ा के पास धरती से 10 किमी की गहराई में था। चंपावत से भूकंप का केंद्र 146 किमी दूर था। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के बागेश्वर में भी भूंकप के झटके लगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि हालांकि इससे नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भूकंप का असर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ तक रहा।
