लखनऊ | प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार करीब 200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। मेले की सुरक्षा के लिए AI-Enabled CCTV सिस्टम लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के हादसे से बचने के लिए हम तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सफल बनाने के लिए हमारी पूरी टीम दिन रात कम कर रही है। साइबर सुरक्षा के लिए देश की साइबर क्राइम एजेंसियों से मदद ले रहे हैं। इनमें से कुछ एजेंसियां प्रयागराज के मेला क्षेत्र में अपना ऑफिस भी खोलेंगी।
6 स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
डीजीपी ने बताया कि मेला स्थल की सुरक्षा व्यवस्था 6 स्तरीय रहेगी। अफसर महाकुंभ में ड्यूटी करने गए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं।
संबंधित खबर
