Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

डीईओ के आदेश पर एनजीओ ने निकाले 2 करोड़ से अधिक की राशि किंतु आधार ऑपरेटरों को नहीं मिला एक भी रुपया : एबीवीपी

विभागीय आदेश का हवाला देकर एक एनजीओ के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की राशि की निकासी की गई।
  • वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के संरक्षण में एनजीओ ने निकाले 2 करोड़ से अधिक की राशि
  • 36 कार्यरत मानव बल के बदले 14 महीने से हो रही 56 मानव बल के नाम पर निकासी

बेगूसराय। वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल में नौकरशाही एवं विभागीय आदेश का हवाला देकर एक एनजीओ के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की राशि की निकासी की गई। उक्त राशि की निकासी सभी प्रखंडों के दो-दो विद्यालयों में आधार ऑपरेटर के नाम पर की गई जबकि आधार ऑपरेटर को एक भी रुपया निर्गत नहीं किया गया। इस बात की जानकारी जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को मिला तो इन्होंने शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर उक्त मामले की जांच कर शीघ्र ठोस कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा।

60 मानव बल के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की राशि की निकासी की गई

मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिले के इतिहास में सबसे भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी वर्तमान के हैं। विभागीय आदेश के अनुसार जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो विद्यालय में 72 मानव बल को आधार ऑपरेटर के रूप में नियुक्त करना था। 14 मानव बल को प्रधानाचार्य की सहमति से नियुक्त किया गया एवं 22 मानव बल को एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया गया। 36 मानव बल जिले के विद्यालयों में 14 महीने तक कार्य किया। आश्चर्य की बात यह् है कि 36 के बदले लगभग 60 मानव बल के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की राशि की निकासी की गई किंतु कार्यरत एक भी कर्मी को 14 महीने से एक भी रुपया मानदेय के रूप में प्राप्त नहीं हुआ। जब कभी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गई, इन्होंने कर्मचारियों के साथ अफसरशाही से पेश आए। जिस आधार ऑपरेटर के कार्य के सहारे जिले के लाखों छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना का लाभ मिलता है। वर्तमान में इन पदाधिकारी एवं एनजीओ के अवैध निकासी के कारण मात्र 6 विद्यालयों में ही आधार ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं, वह भी बिना मानदेय के। बाकी सभी ऑपरेटर मानदेय नहीं मिलने के कारण आवेदन देकर कार्य करना बंद कर चुके हैं। इससे लाखों छात्र-छात्रा सरकारी योजना से वंचित हो सकते हैं। हमारा स्पष्ट कहना है कि वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी को शीघ्र इन्हें इस पद से हटाकर उनके कार्यकाल के सभी भ्रष्ट कार्यों की जांच की जाए।

जांच नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे एबीवीपी कार्यकर्ता

जिला सह संयोजक कमल कश्यप एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूर्व में भी जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के भ्रष्ट कार्यों की जांच करने की मांग की थी। साथ ही उनके भ्रष्ट कार्यों का सबूत भी दिया था किंतु जिलाधिकारी का रवैया भी उदासीन है। यदि ऐसी गतिविधियों की जांच नहीं होती है तो हम सभी एबीवीपी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

जांच के नाम पर लीपापोती का हो रहा प्रयास 

जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं छात्र नेता मनीष कुमार ने कहा कि एक के बाद एक कई प्रकार के भ्रष्ट कार्यों का खुलासा वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल में हो रहा है किंतु जांच के नाम पर लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद ऐसे सभी गतिविधियों के जांच के लिए आंदोलनरत है। मौके पर अभिषेक कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!