- मध्य विद्यालय बीहट में ‘वीकेंड विजन’ की चौथी कड़ी आयोजित
- पक्षी विशेषज्ञ अली हुसैन ने पक्षियों के जीवन की विविधता से रूबरू कराया
बेगूसराय (बीहट) | पक्षी हमारे दोस्त हैं। खेतों में कीटनाशक और उर्वरकों के बढ़ते प्रयोग से उनका जीवन चक्र प्रभावित हो रहा है। पशुओं को दी जाने वाली दर्द निवारक दवाएं, दूध बढ़ाने के लिए दिए जानेवाले इंजेक्शन से और मनुष्यों द्वारा निरंतर फेंके जा रहे विषैले कचरों से पक्षियों का जीवन संकटमय हो गया है। कई पक्षी विलुप्त हो रहे हैं। हमें इन्हें बचाने और इनके जीवन को संरक्षित करने के लिए आगे आना होगा। ये बातें मशहूर पक्षी विशेषज्ञ और ‘परिंदों के दोस्त’ के नाम से विख्यात अली हुसैन ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट में आयोजित ‘वीकेंड विजन’ की चौथी कड़ी में बच्चों से कही।
वीकेंड विजन का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ जीवन की विविधता से रूबरू कराना
प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि वीकेंड विजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन की विविधता से रूबरू कराना और प्रकृति के करीब लाना है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों ने जाना कि पक्षियों के जीवन को समझने का भी अपना अलग विज्ञान होता है। वीकेंड विजन की चौथी कड़ी से बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी और उनके ज्ञान की परिधि को भी विस्तार मिला। उन्होंने कहा कि वीकेंड विजन का यह सत्र न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि यह बच्चों के बीच प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण भी रहा।

जैसी संगति रहेगी, जीवन भी वैसा ही बनेगा
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को मुख्य वक्ता के साथ संवाद का अवसर प्रदान करते हुए कहा कि बिना स्कूली शिक्षा और अंग्रेजी सीखे केवल अपनी दिलचस्पी और समर्पण के साथ महान पक्षी वैज्ञानिक की संगति से आज दुनिया भर में जाने जाते हैं। इसी तरह आप भी अपने श्रेष्ठ अभिरुचि के अनुसार उसके विशेषज्ञों की संगति में खुद का जीवन बदल सकते हो।
संबंधित खबर
Weekend Vision : प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए स्पष्ट विचारों के साथ आत्मविश्वास का होना जरूरी
