- स्मृतिशेष मेंहीलाल सिंह की 55वीं पुण्यतिथि के अवसर य सिमरिया में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
बेगूसराय। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के तत्वावधान में मेंहीलाल सिंह स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय, सिमरिया के प्रांगण में हुआ। स्मृतिशेष मेंहीलाल सिंह की 55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हाजीपुर जोन के पी सी सी एम शिवकुमार प्रसाद ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में अमरपुर की टीम ने सिमरिया–एक को 2–1 से और बारो की टीम ने सिमरिया–बी को 2–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में बारो की टीम कड़ा संघर्ष करते हुए अमरपुर की टीम को 2–1 से हराकर विजेता घोषित हुई।
विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनकर किया सम्मानित
टूर्नामेंट के पश्चात उपविजेता और विजेता टीम के तमाम खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी, वार्ड सदस्य दिनेश सिंह आदि ने सम्मानित किया। उपविजेता अमरपुर की टीम के कप्तान शनित कुमार को पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी और विजेता टीम बारो के कप्तान विक्रम कुमार को अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने ट्राफी प्रदान किया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में आशुतोष कुमार, कमेंटेटर के रूप में सुजीत पाठक व स्कोरर के रूप में गुलशन कुमार ने योगदान दिया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर राजेंद्र राय नेताजी, चकिया थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, सुनील कुमार सिंह, केशव कुमार सिंह, दिनकर उच्च विद्यालय के प्रभारी कुलदीप यादव, प्रवीण प्रियदर्शी, संजीव फिरोज, बबलू कुमार, शिक्षक रामानुज राय, दुर्गेश कुमार, प्रमोद सिंह, अजीत कुमार, सोनू कुमार, हरदेव महतो आदि उपस्थित थे।

1 thought on “Volleyball Tournament : बारो की टीम ने अमरपुर को 2–1 से हराया”
I am extremely inspired with your writing skills and also with the layout for your weblog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way stay up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one these days. !