बेगूसराय। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के तत्वावधान में शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज कबड्डी मैच के साथ मध्य विद्यालय, सिमरिया के प्रांगण में शुक्रवार को हुआ। कबड्डी मैच का उद्घाटन बरौनी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात आगत अतिथि एवं उपस्थित ग्रामीणों ने शहीद दिनेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। यह प्रतियोगिता दिनेश जी के प्रति कृतज्ञता है। नई पीढ़ी के बच्चों को उनसे प्रेरणा मिलेगी। बिहार सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी पंचायत में खेल मैदान बना रही है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सिमरिया के लिए सी एस आर फंड से 12 योजनाओं का चयन किया है, जिसमें दिनकर पुस्तकालय का विकास, खेल मैदान का निर्माण, हाईमास्ट लाइट इत्यादि कार्य होगा। इस अवसर पर अतिथि सीआईएसएफ के एसआई रोहित कुमार ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है। यह आयोजन दिनेश सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उद्घाटन मैच में बालक वर्ग के खेल में दिनकर स्पोर्टिंग क्लब, रिया की टीम ने बरियाही की टीम को 34 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे ग्रुप में भारती फ्रेंड्स क्लब, अमरपुर की टीम ने रसलपुर को 33 अंक और रचियाही को 9 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार बालक वर्ग में सिमरिया और अमरपुर के बीच फाइनल मुकाबला अमरपुर ने बाजी मारी। वहीं बालिका वर्ग में रचियाही की टीम ने अमरपुर की टीम को 2 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रकार रचियाही और सिमरिया की टीम के बीच फाइनल मुकाबला में सिमरिया विजेता बनीं।
अतिथियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
कबड्डी मैच में रेफरी के रूप में चंद्रशेखर सिंह, शिवराम सिंह विपुल और सोनू कुमार थे। वहीं कॉमेंटेटर के रूप में गुलशन कुमार और स्कोरर के रूप में सुप्रिया कुमारी थे। आयोजन के दौरान बीडीओ अनुरंजन कुमार को दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह और सीआईएसएफ के एस आई रोहित कुमार को राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर राजेंद्र राय नेताजी, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, पंसस प्रतिनिधि अमरदीप सुमन, लक्ष्मणदेव कुमार, रामनाथ सिंह, मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी, प्रदीप कुमार, विनोद कुंवर, कौशल कुमार, संजीव कुमार राय, राजकुमार राय, मिथिलेश कुमार, अमन गौतम, दुर्गेश कुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार अपना, रंजीत कुमार सिंह, अंकित कुमार, कुंदन झा, शिक्षक रामानुज राय, अमर कुमार सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
