बेगूसराय। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के तत्वावधान में हो रही शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को गोला फेंक और ऊंची कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सिमरिया एक पंचायत की मुखिया शिम्पी देवी ने किया। गोला फेंक स्पर्धा में 28 और ऊंची कूद स्पर्धा में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ऊंची कूद स्पर्धा के जूनियर समूह में शिवानी अव्वल
ऊंची कूद स्पर्धा के जूनियर समूह के बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी प्रथम और बबली कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा बालक वर्ग में रोहित कुमार, कन्हैया कुमार व अनिकेत कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर समूह के बालक वर्ग में अंकित कुमार, सत्यम 1 और सत्यम 2 ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक स्पर्धा के जूनियर समूह के बालिका वर्ग में शिवानी ने मारी बाजी
गोला फेंक स्पर्धा के जूनियर समूह के बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी, सपना कुमारी व संगम कुमारी ने और बालक वर्ग में शिवराज कुमार, रवि कुमार व सौरव कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनियर समूह के बालिका वर्ग में श्वेता कुमारी, मौसम कुमारी व शिवानी कुमारी ने तथा बालक वर्ग में अंकित कुमार, नैतिक राज व गौरव कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, विजय कुमार चौधरी, राजेंद्र राय नेताजी, प्रवीण प्रियदर्शी, विनोद बिहारी, प्रियव्रत कुमार, मनीष कुमार, लक्ष्मणदेव कुमार, कृष्णमुरारी, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार झा, रंजीत कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
