- एसजीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर गणेश दत्त की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
- आदमकद प्रतिमा बनवाने में 165 पूर्ववर्ती छात्रों ने दिया आर्थिक सहयोग
पटना | शिक्षा के क्षेत्र में सर गणेश दत्त ने जितना योगदान दिया है उतना शायद ही किसी ने दिया हो। अगर उन्हें आधुनिक दानवीर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ये बातें विधान पार्षद (MLC) नीरज कुमार ने सोमवार को सर गणेश दत्त की 158वीं जयंती पर कही। विधान पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को पटना के अगमकुआं स्थित सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर गणेश दत्त की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। एमएलसी नीरज कुमार इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र भी हैं।

1987 बैच के छात्र रहे गौरव राय ने बताया कि प्रतिमा निर्माण में करीब 165 पूर्ववर्ती छात्रों ने आर्थिक सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि हमलोगों के बीच आज भी यह कौतूहल का विषय है कि कैसे कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति इस तरह दान कर सकता है। सर गणेश दत्त ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई शिक्षण संस्थानों को बनवाने में न केवल आर्थिक सहयोग किया बल्कि जमीन भी दान में दी।
