बेगूसराय। शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा का समापन दिनकर स्मृति सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ गुरुवार को दिनकर पुस्तकालय के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम से पूर्व दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के तत्वावधान में शहीद दिनेश सिंह की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर शांति मार्च का आयोजन किया गया।
पुस्तकालय को डिजिटलाइजेशन का किया आह्वान
शांति मार्च की अगुआई तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, राजेन्द्र राय नेताजी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह समेत गांव के सैकड़ों बुद्धिजीवी, छात्र-छात्रा शामिल हुअ। इस दौरान शहीद दिनेश सिंह अमर रहे का नारा लोगों ने लगाया साथ ही राष्ट्रकवि दिनकर व समाजसेवी दिनेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह एवं संचालन प्रवीण प्रियदर्शी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के स्वागत में दिनकर प्लस टू स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गीत व दिनकर के गीत प्रस्तुत किए। इनके सहयोग में राजू कुमार एवं अमन कुमार थे। दिनकर पुस्तकालय के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। वहीं स्वागत भाषण दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। दिनकर पुस्तकायल के सचिव संजीव फिरोज ने सचिवीय वक्तव्य में पुस्तकालय को डिजिटलाइजेशन करने एवं पाठकों को पुस्तकों एवं लाइब्रेरी से जुड़ने का आह्वान किया।
दिनकर पुस्तकालय और गांव के विकास में आजीवन लगे रहे शहीद दिनेश : विधायक
समारोह को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि शहीद दिनेश आजीवन दिनकर पुस्तकालय और गांव के विकास में लगे रहे। उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं। दिनकर पुस्तकालय द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहुलियत मिलेगी।
पुस्तकालय की स्थापना में शहीद दिनेश प्रसाद सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
प्रत्यक्ष गवाह के प्रधान संपादक पुष्कर प्रसाद सिंह ने कहा कि दिनेश अपने आप को दिनकर में विलीन कर दिए थे। दिनेश का ही तपोबल का परिणाम है कि आज सिमरिया में अनेक प्रतिभावान लोग दिनकर के मशाल को थामे हुए हैं। पुस्तकालय की स्थापना में शहीद दिनेश प्रसाद सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। समारोह को राजेन्द्र राय नेताजी, रामनाथ सिंह, गोपाल कुमार आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मणदेव कुमार ने किया। मौके पर शहीद दिनेश पर केंद्रित प्रणेता स्मारिका का विमोचन किया गया।
खेल कूद प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पारितोषिक देकर किया सम्मानित
समारोह के दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण किया गया। शहीद दिनेश स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता में सफल लगभग सौ खिलाड़ियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र, मेडल एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कबड्डी मैच के बालिका वर्ग में विजेता दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया की टीम को विश्वंभर सिंह एवं उपविजेता रचियाही की टीम को राजेन्द्र राय नेताजी ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं बालक वर्ग में विजेता भारती फ्रेंड्स क्लब अमरपुर के खिलाड़ियों को पुष्कर प्रसाद सिंह एवं उपविजेता दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया की टीम को वत्स सेवा समिति तेघड़ा के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभु ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। रचियाही टीम की अंकिता कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही कबड्डी में सहयोग करने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर बीएमपी के एएसआई अजीत कुमार, गीता राय, मुरारी मोहन, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र झा, मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, कुलदीप सिंह यादव, विश्वनाथ पोद्दार, राजेन्द्र राय, राधे कुमार, दुर्गेश कुमार, सोनू कुमार, प्रियव्रत कुमार, अंकित कुमार, गुलशन कुमार, शिवराम सिंह विपुल, अमन गौतम, मिथिलेश कुमार, गजेन्द्र कुमार, श्यामनंदन निशाकर, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, अभिनव आनंद समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
