- बीईओ ने किया टीएम मेला का उद्घाटन
बेगूसराय। उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही परिसर में गुरुवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। शिक्षकों की प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित इस संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का उद्घाटन बेगूसराय सदर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामउदय महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हमारे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं पठन-पाठन में बच्चों की रुचि बढ़ाने को लेकर निरंतर नवाचार को अपना रहे हैं जिसका असर परीक्षा परिणामों में भी परिलक्षित हो रहा है। विभाग शिक्षकों की सक्रियता को बनाये रखने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने को लेकर समय-समय पर इस तरह का आयोजन करता रहता है। इस मेला में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही और उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामउदय महतो द्वारा टीएलएम मेला के निरीक्षण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मध्य विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी ने अपने टीएलएम के माध्यम से जल चक्र को आसानी से बच्चों को कैसे समझाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी। वहीं एनपीएस धोबी टोल की शिक्षिका निशि प्रवीण ने पार्ट्स ऑफ स्पीच तो स्वीटी कुमारी ने विलोम शब्द से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन किया। जबकि शिक्षक रौशन कुमार ने जोड़ की संक्रिया को प्राथमिक कक्षा के बच्चों को सरल तरीके से समझाने संबंधी टीएलएम का प्रदर्शन किया तो राकेश कुमार ने आरोही क्रम और अवरोही क्रम से संबंधित टीएलएम प्रस्तुत किया। जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार ने रसायन शास्त्र के जटिल रासायनिक सूत्रों को आसानी से समझाने संबंधी प्रदर्श की प्रस्तुति की। कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही में आयोजित इस टीएलएम मेला का संयोजन विद्यालय प्रधान संजय कुमार पोद्दार ने किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, सियाराम राम, अर्जुन कुमार राय, मनोज राय, अभय कुमार, संतोष कुमार, पूनम राय, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल की प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रज्ञा ज्योति, शिक्षिका निशा भारती, काजल कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि भी मौजूद थे।
