- फिल्म में दिनकर की प्रसिद्ध पंक्ति ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ का बिना अनुमति के इस्तेमाल
- पटना हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री और निर्माताओं को भेजा नोटिस, अलगी सुनवाई 7 मार्च को
पटना | फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को पटना हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। उनकी फिल्म Emergency पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू कल्पना सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा है कि फिल्म में ‘दिनकर’ जी की प्रसिद्ध पंक्ति सिंहासन खाली करो कि जनता आती है… का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है। गुरुवार को हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कंगना समेत फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की मंडी से सांसद हैं।
7 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई
कल्पना सिंह ने आरोप लगाया है कि फिल्म के प्रचार और गाने में इस पंक्ति का इस्तेमाल किया गया है। यह कॉपीराइट का उल्लंघन है। कंगना ने फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। गीतकार मनोज मुंतशिर हैं। इस मामले में कंगना रनौत या फिल्म से जुड़े अन्य लोगों का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। मामले में अगली सुनवाई 7 मार्च, 2025 को होगी।
