- शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर राष्ट्र भाव पैदा कर रही एबीवीपी: अनिता राय
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित हो रहे नगर खेल कुंभ कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को रचियाही में किया गया। इस अवसर पर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम की उप महापौर अनिता राय, जिला परिषद सदस्य नंदलाल राय, विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी एवं रचियाही के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के द्वारा किया गया।
उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप महापौर अनिता राय ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद ने छात्र एवं छात्राओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर यह संदेश दिया है कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियां भी आवश्यक है ताकि आने वाले समय में हमारे जिले के भी बच्चे ओलंपिक एवं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करें। इसके लिए विद्यार्थी परिषद धन्यवाद का पात्र है। विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरा सप्ताह खेल गतिविधि का आयोजन होगा जिसमें खो-खो, कबड्डी दौर प्रतियोगिता का आयोजन होना है। हम खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं में राष्ट्र प्रभाव पैदा करने का काम कर रहे हैं साथ ही उनके शारीरिक विकास के लिए भी प्रयासरत हैं।
रचियाही की धरती पर खेल कुंभ का आयोजन सराहनीय
जिला परिषद सदस्य नंदलाल राय एवं विद्यालय के प्रधान संजय कुमार ने कहा कि रचियाही की धरती पर खेल कुंभ का आयोजन होने से यहां के ग्रामीण एवं विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है । हम हर संभव ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं । विद्यार्थी परिषद का यह आयोजन सराहनीय है।
खेलो भारत के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्रा अपनी प्रतिभा दिखाते हैं
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थी परिषद के आयाम कार्य के माध्यम से संचालित होती है। खेलो भारत के माध्यम से सैकड़ो छात्र-छात्रा अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर छात्रों की आठ टीम एवं छात्रा की दो टीम के बीच मैच कराया गया जिसमें बालिका वर्ग में रचियाही, बालक वर्ग में रचियाही एवं उलाव ने सेमीफाइनल में जगह बनाया। मौके पर निर्णायक के रूप में मुरारी एवं मंतोष ने अपनी भूमिका निभाई। उद्घोषक के रूप में कृष्ण कुमार ने कार्य किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अवधेश कुमार, शिक्षिका अर्चना कुमारी भी उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में अमन कुमार एवं सहसंयोजक के रूप में आलोक कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद, सोशल मीडिया संयोजक मनीष, नगर सह मंत्री सूरज कुमार, राजन, मनीष सहित कई कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
