- भोजपुर में विपक्षियों की उड़ाएंगे नींद
- तीसरे चरण के सम्मेलन की शुरुआत 6 को दरभंगा से
पटना | विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अंदरखाने सभी दल बिसात बिछाने लगे हैं। अधिक से अधिक सीट जीतने को लेकर NDA ने एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। घटक दलों के कार्यकर्ताओं का संयुक्त रूप से सम्मेलन बुलाया जा रहा है। एकजुटता बनाए रखने और विपक्षियों की नींद उड़ाने के लिए 26 जनवरी को पटना में जेडीयू कार्यालय में एनडीए नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें एनडीए के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का तृतीय चरण 6 फरवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया। संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरुआत दरभंगा से होगी। बताते चलें कि दूसरे चरण की शुरुआत 27 जनवरी से भोजपुर से हो रही है।
एनडीए में टूट की अफवाहों को खारिज किया
पटना में हुई संयुक्त बैठक में एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। सभी नेताओं ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया और आने वाले चुनावों की तैयारी का आह्वान किया। बैठक में जदूय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बीजेपी के दिलीप जायसवाल, एलजेपी के राजू तिवारी, हम पार्टी के अनिल कुमार और आरएलएमसी के मदन चौधरी मौजूद थे। सभी नेताओं ने एनडीए में टूट की अफवाहों को खारिज किया।
बिहार का विकास ही एक मात्र लक्ष्य : दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं। सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार बैठे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, वो सुबह से रात तक एक ही बात दोहराते हैं लेकिन नीतीश कुमार का ध्यान सिर्फ विकास पर है। विपक्षी दल 25 सीटें जीतने के लिए भी तरसेंगे।
