बेगूसराय | राष्ट्रीय स्तर पर बॉल बैडमिंटन में पदक जीतने वाले तीन खिलाड़ी पूनम कुमारी, युक्ता रानी और अंशु कुमार को डीएम तुषार सिंगल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में सम्मानित किया। बेगूसराय बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में 23 विभागों ने झांकी निकाली गई थी। इसमें खेल विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला था। झांकी निकालने में बेगूसराय बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने भी सहभागिता निभाई थी।
संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि पूनम कुमारी ने 70वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (महाराष्ट्र 2024-25) में कांस्य पदक जीता था। जबकि युक्ता रानी ने 70वीं राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में कांस्य पदक और अंशु कुमार ने 43वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (हरियाणा 2024-25) में कांस्य पदक जीता था। खिलाड़ियों को सम्मान मिलने पर बिहार बाल भवन की निदेशक ज्योति परिहार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर, मध्य विद्यालय बीहट एवं किलकारी को-कॉर्डिनेटर अनुपमा सिंह, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह आिद ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
