- तारा कॉलेज ऑफ एजुुकेशन, विक्रमपुर के प्रशिक्षणार्थियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 की जानकारी दी
बेगूसराय | तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर (चेरिया बरियारपुर) के प्रशिक्षुओं और अध्यापकों ने मंगलवार को जन जागरूकता रैली निकाली। प्रशिक्षुुओं ने ग्रामीणों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 से अवगत कराया। इस जन जागरूकता रैली को तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव राजकिशोर सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार एवं प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिक्षित होने का लाभ बताया
यह जन जागरूकता रैली प्राध्यापक गोपाल कुमार झा के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में बीएड एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों ने विक्रमपुर गांव के दलित और महादलित टोले में शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाई। प्रशिक्षुओं ने घर-घर जाकर शिक्षा के अधिकार एवं शिक्षित होने के लाभ के बारे में जानकारी दी।
स्लोगन के माध्यम से आवाज बुलंद की
रैली के दौरान प्राध्यापक रामानंद राय, पप्पू कुमार, विवेक आझा, वेंकेटेश्वर गोंड, राम रतन कुमार, रानी कुमारी, प्रतिमा कुमारी एवं सभी प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के माध्यम से आवाज बुलंद करते हुए जन जागरूकता फैलाई गई। जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने में बीएड एवं डीएलएड के सभी प्राध्यापक एवं प्रशिक्षुओं ने सहयोग दिया।
