- बालक एवं बालिका वर्ग में रचियाही की टीम बनी विजेता
- एबीवीपी के खेल कुंभ के कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेल कुंभ का फाइनल मैच रचियाही में आयोजित हुआ, जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में रचियाही की टीम विजयी रही। रचियाही के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जगतपुरा की टीम को बड़े अंतर से हराया। मुख्य अतिथि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के खेल कुंभ के माध्यम से सैकड़ों युवा ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर आगे बढ़ रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि अब बिहार में खेल विश्वविद्यालय भी बन गया है एवं अपने जिले से ही खेल मंत्री भी हैं। हमें इस अनुकूल परिस्थिति का लाभ लेकर अपने जिले में खेल अवसंरचना एवं खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान देना चाहिए।
को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजयुमो के क्षेत्रीय सह प्रभारी शशांक शेखर ने दीप प्रज्वलन एवं नारियल फोड़कर किया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह खेल कुंभ पूरे सप्ताह चलेगा। इसी के तहत को-ऑपरेटिव कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। साथ ही जिले के अन्य इकाइयों में भी यह प्रतियोगिता चल रही है। जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह राष्ट्रीय कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।
ग्रामीण विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे
नगर सह मंत्री अमन कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा कि आज के समय में हमारे ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की संख्या अधिक है जो विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं ताकि वह सैन्य एवं अन्य क्षेत्रों में जा सकें, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का उचित अवसर नहीं मिलता है। विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास है कि उन्हें ऐसे अवसर उपलब्ध कारण जाएं।
