Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Bihar Budget 2025 : बजट में सम्यक विकास का समावेश, महिला-युवाओं को प्राथमिकता

बिहार बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए बेगूसराय के विभिन्न संगठनों के लोगों ने इसे सम्यक विकास का समावेश, महिला-युवाओं को प्राथमिकता वाला बताया।
  • बजट में सम्यक विकास का समावेश, महिला-युवाओं को प्राथमिकता
  • विभिन्न संगठनों के लोगों ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

बेगूसराय | वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि यह बजट दूरगामी सोच का परिणाम है। शिक्षा, स्वास्थ्य और नारी सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है। सब्जी उत्पादन समिति का गठन हो या फिर एमएसपी पर अरहर और मूंग की खरीद करने का निर्णय, उचित कदम है।


भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा करना स्वागत योग्य कदम है। बेगूसराय के लोगों को आने वाले दिनों में कैंसर के इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जो बजट पेश किया वो आम लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया हुआ है। प्रदेश के 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बहुत ही सराहनीय है।

एसएनएनआर कॉलेज चमथा के पूर्व प्राचार्य सह आर्यभट्‌ट कोचिंग के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि बजट संतुलित है और सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। सबसे बड़ी बात कि बजट की सबसे बड़ी राशि शिक्षा के क्षेत्र में खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में सबसे स्वागत योग्य कदम है कि बेगूसराय को एक कैंसर अस्पताल मिला है।


बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार विधानमंडल में वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा प्रस्तुत बिहार बजट 2025 स्वागत योग्य है। एक ओर जहां सभी लोगों के सम्यक विकास का समावेश है वहीं दूसरी ओर महिलाओं एवं युवाओं के हित को प्राथमिकता दी गई है। राज्य के 368 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना का निर्णय प्रशंसनीय है। राज्य में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु 100 करोड़ रुपए की लागत से बिहार क्लीन एयर ट्रांसफोर्मेशन परियोजना की क्रियान्वयन का निर्णय शायद देश का अनोखा निर्णय है। उलाव हवाई अड्डा के विकास का निर्णय और दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय न होने से बेगूसराय जिलावासियों को थोड़ी मायूसी हुई है।

संबंधित खबर

Bihar Budget 2025 : 3.16 लाख करोड़ का बजट पेश, बेगूसराय में बनेगा कैंसर अस्पताल

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!