- AIYF का शाम्हो में दूसरा अंचल सम्मेलन संपन्न
- 15 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन
- सर्वसम्मति से राहुल अध्यक्ष एवं सुमन सचिव चुने गए
बेगूसराय (शाम्हो) | आज तक काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल नहीं किया गया। युवा आयोग का गठन नहीं किया गया है। राज्य और केंद्र सरकार युवाओं को गुमराह कर सिर्फ वोट लेती है। उनके रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। केंद्र सरकार सरकारी बहाली बंद कर निजीकरण कर रही है। युवाओं को जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बांटा जा रहा है। ये बातें शाम्हो के नारायणपुर सामुदायिक भवन में आयोजित AIYF के दूसरे अंचल सम्मेलन में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने कही।
बेतिया में 22 से 24 मार्च तक 18वां राज्य सम्मेलन
सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि इस इलाके के युवाओं को पुल और डिग्री कॉलेज के नाम पर वर्षों से ठगा जा रहा है। देश-प्रदेश की सरकारें बेलगाम हो गई हैं। नौजवानों को कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है। AIYF लगातार सभी नौजवानों को रोजगार मिले एवं बेरोजगारी भत्ता 10000 रुपए प्रति माह मिले इसकी लड़ाई लड़ रहा है। शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर AIYF का 18वां राज्य सम्मेलन 22 से 24 मार्च 2025 को बेतिया में होगा।
शाम्हो-दियारा के लोग पुल के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वामपंथी नेता अशोक कुमार ने कहा कि शाम्हो दियारा के लोग पुल के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सत्ताधारी दलों के नेताओं द्वारा लगातार विश्वासघात किया जा रहा है। सर्वसम्मति से अंचल सम्मेलन में शाम्हो पुल निर्माण करने, डिग्री कॉलेज को शीघ्र शुरू करने, अस्पताल का आधुनिकीकरण करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। अंचल सम्मेलन के दौरान हमारा उद्देश्य भगत सिंह के सपनों का देश, शाम्हो में पुल निर्माण करो, डिग्री कॉलेज शीघ्र चालू करो, शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो, नौजवान एकता जिंदाबाद आदि जमकर नारेबाजी कर रहे थे। अंचल सम्मेलन की अध्यक्षता धर्मेंद्र पासवान ने एवं धन्यवाद ज्ञापन घूरन राम ने किया।
