Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

politics : यही हाल रहा तो श्रमजीवी नहीं पलायन एक्सप्रेस चलाना पड़ेगा : गरीब दास

बेगूसराय में सोमवार को पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। पदयात्रा के दौरान वे नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे।
  • बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया की पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा आज
  • पदयात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे शामिल
  • आइटीआइ मैदान से शुरू होकर जीरोमाइल में समाप्त होगी पदयात्रा

बेगूसराय | बिहार में पिछले 22 दिनों से चल रही पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा का अहम पड़ाव सोमवार को बेगूसराय में होने जा रहा है। यह पदयात्रा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही है। सोमवार को इस पदयात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। वे हेलीकॉप्टर से उलाव हवाई अड्‌डा उतरेंगे और वहां से सुभाष चौक के पास पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे। वे यहां से करीब दो किलोमीटर तक पैदल चलेंगे और कपसिया चौक के पास नुक्कड़ सभा को संबोिधत करेंगे। यहां वे जनता के सवालों का जवाब भी देंगे। पदयात्रा की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे आइटीआइ मैदान में झंडोत्तोलन के बाद होगी। ये बातें रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह ने कही।

प्रदेश से पलायन बड़ा मुद्दा : यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि यह यात्रा मुद्दे की यात्रा है। यात्रा में केवल बेरोजगार युवक ही नहीं बल्कि किसान, महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदेश में पलायन बड़ा मुद्दा है। अभी अन्य प्रदेशों में जाने के लिए रेलवे की ओर से श्रमजीवी एक्सप्रेस चलाई जा रही है। अगर हालात नहीं सुधरे तो पलायन एक्सप्रेस चलाना पड़ेगा। जब हमारा जन्म बिहार में हुआ है तो हमें बेहतर शिक्षा भी बिहार में ही मिलनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि इसके लिए हमें दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है। नौकरी और इलाज के लिए भी हमें दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है। प्रदेश और केंद्र की सरकार झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है।

11 को सीएम नीतीश कुमार से मिलेगी NSUI की टीम : एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ सेना भर्ती के परिणाम की आस लगाए सैकड़ों नौजवान भी सहभागी होंगे। ये ऐसे नौजवान हैं जिन्हें सभी एग्जाम पास करने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई। हमारी यह यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। हम पलायन की बात कर रहैं। नौकरी की बात कर रहे हैं। नौकरी मांग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज की बात कर रहे हैं। भर्तियों को पक्का करने की बात कर रहे हैं। पेपर लीक से मुक्ति दिलाने की बात कर रहे हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर NSUI की टीम 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी।

युवाओं के सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे : देवेंद्र यादव
AICC सचिव और बिहार के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी का बेगूसराय आगमन हो रहा है जिससे आम जानता में उत्साह है। राहुल गांधी बिहार के युवाओं के पलायन के मुद्दे पर पदयात्रा में शामिल होकर इस युवाओं के सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर किया
राहुल गांधी इस पदयात्रा को लेकर अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!