- जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में भी मदद करती है यह टीम
- अब तक 100 से अिधक बेटियों की शादी में की है आर्थिक मदद
बेगूसराय | साईं की रसोई का मतलब कुछ साल पहले तक किसी को भूखा नहीं रखने से था, लेकिन अब रसोई की टीम कुछ ऐसे काम कर रही है जिससे समाज को नई दिशा मिल रही है। साईं की रसोई टीम के सदस्य अब ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं जिन्हें बेटी की शादी करने में परेशानी आती है। यह टीम अब तक करीब 100 ऐसे परिवारों की मदद कर चुकी है। मंगलवार को इस टीम ने एक बार फिर दो ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की मदद की। इस टीम ने बेटी की शादी में दिए जाने वाले घरेलू सामान और भोज्य सामग्री उपलब्ध कराई।
टीम के संस्थापक सदस्य अमित जायसवाल व खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि ताजपुर वार्ड नंबर 3 और अझौर के दो परिवारों की बेटियों की शादी में होने वाले खर्च को वहन किया और उपहार स्वरूप आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
टीम ने क्या-क्या सामान प्रदान किए : रसोई टीम के सदस्य रौनक अग्रवाल, कुंदन गुप्ता, सुमित कुमार ने बताया कि साड़ी, बर्तन, बाल्टी सेट, श्रृंगार का सामान, सैंडल, आयरन, पंखा, मिक्सी, चुनरी, पर्स, गला सेट, ट्रॉली, लड़के का कपड़ा, बेडशीट तकरीबन 100 आदमी के योग्य भोज्य सामग्री समेत काफी मात्रा में समान दिया गया।
बेटी शादी केवल परिवार की ही जवाबदेही नहीं : टीम के सदस्य सोनी जायसवाल, रेणु चौधरी, पंकज, रौनक ने बताया कि बेटी की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं, बल्कि एक सजग और जागरूक समाज की जिम्मेवारी है। जब उक्त जरूरतमंद परिवार के बारे जानकारी मिली तो शादी के लिए जरूरत का सामान इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया।
