बेगूसराय | प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संजय सरावगी शनिवार को बेगूसराय आए थे। इस दौरान उन्होंने बीस सूत्री बैठक की अध्यक्षता की। कई लोगों को बासगीत का पर्चा दिया। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने मंत्री से मुलाकात की और जिले की शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। मंत्री सरावगी ने मामले की जांच करा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी का कैलेंडर ,स्मृति चिन्ह देकर मंत्री का स्वागत किया।
प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने मंत्री से कहा कि विद्यार्थी परिषद के माध्यम से हमलोगों ने जिले के कई जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया। विद्यालय में बेंच डेस्क खरीद, थाली खरीद इत्यादि घोटाले को उजागर करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन जिला के आला अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हैं।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं में इस प्रकार का भाव उत्पन्न करता है कि जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सामाजिक जीवन के अन्य क्षेत्रों में जाते हैं तो वह लोक कल्याण तथा राष्ट्र हित हेतु कार्य करते हैं। इसी निमित्त अपने पूर्व कार्यकर्ता का हम लोगों ने स्वागत कर ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं छात्र नेता दिव्यम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद तेघड़ा, बलिया व बखरी में डिग्री कॉलेज के शीघ्र निर्माण एवं एवं पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु प्रयास कर रही है।
