बेगूसराय। जीडी कॉलेज में पढ़ाई लिखाई अब नाम मात्र का बचा है। लगातार अराजक माहौल के आकंठ में डूबे यह महाविद्यालय पूरे बिहार में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन अभी यह डिग्री बांटने का अड्डा बंद कर रह गया है।विकास के नाम पर ठेकेदारी के माध्य्म से लूट-खसोट खसोट जारी है। ये बातें जीडी कॉलेज में आयोजित आयोजित संगठन के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण बने, इसके लिए हमारा संगठन संकल्पबद्ध है। इसके लिए हमारा संगठन मुहिम चलाएगा।
कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं
जीडी कॉलेज इकाई सचिव सन्नी कुमार सिंह, अंकित कुमार एवं किशन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि महाविद्यालय की स्थिति काफी अराजक है। महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम हो, इसके लिए प्रशासन को कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में छात्रों के लिये शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है। शौचालय की स्थिति दयनीय है। इस समस्या का कॉलेज प्रशासन अवलंबन समाधान करे। विदित हो कि मंगलवार को एआईएसएफ जीडी कॉलेज इकाई द्वारा कैंपस के विभिन्न सवालों को लेकर प्राचार्य के समक्ष धरना दिया।धरना की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जी डी कॉलेज एआईएसएफ के सचिव सन्नी कुमार सिंह, जी डी कॉलेज उपाध्यक्ष वर्षा कुमारी, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष रणवीर कुमार, विकाश कुमार, शिवम्, लालचंद्र, रणवीर, मनीष, प्रगति कुमारी, नाजिया प्रवीण इत्यादि मौजूद थे।
