नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं सीबीएसई विद्यालयों की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है।
12वीं बोर्ड में 88.39 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई। 91.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं तो लड़कों का पास प्रतिशत 87.50 है। 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर त्रिवेंद्रम है। जहां 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इसके अलावा पटना 13वें स्थान पर जबकि प्रयागराज अंतिम 17वें पायदान पर रहा। परीक्षा में 16,92,794 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 14,96,307 छात्र-छात्राएं पास हुए। परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी। 12वीं में 90% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले 111544 (6.59%) स्टूडेंट हैं जबकि 95% से ज्यादा अंक लाने वाले 24867 (1.47%) विद्यार्थी हैं। जारी परिणाम के अनुसार, 12वीं में खुशी शेखावत और शावी जैन को 500 में से 499 अंक मिले हैं।
10वीं बोर्ड में बच्चों का पास प्रतिशत 93.66 रहा। इसमें 95% छात्राएं और 92.63%छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के मुताबिक, 1,99,944 स्टूडेंट्स (8.43%) को 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिले हैं। जबकि, 45516 विद्यार्थियों (1.92%) ने 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं। लगभग 24.12 लाख छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और परीक्षा 18 मार्च को खत्म हुई थी। रीजन की बात करें तो 99.79 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है जबकि विजयवाड़ा दूसरे स्थान पर है। बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। पटना रीजन 13वें स्थान पर है। इस रीजन में 91.90 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
