- 500 छात्र एवं छात्राओं के साथ अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का संयुक्त रूप से पुतला फूंका
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा के नेतृत्व में 500 छात्र एवं छात्राओं के समूह के साथ कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया एवं कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकाला। जीडी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया। कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने बताया कि 2 दिन पूर्व विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट अब्सेंट, पेंडिंग एवं फेल कर दिया। इस कारण छात्र एवं छात्राएं अत्यधिक परेशान है। जब इस पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक से बात की तो उन्होंने बताया कि 2 दिन से रिजल्ट ठीक किया जा रहा है। अब सवाल यह है कि इतनी जल्दबाजी में रिजल्ट प्रकाशित करते ही क्यों हैं, जब रिजल्ट पूर्ण तरीके से जांच नहीं की जाती है। यह लापरवाही कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। एबीवीपी ने मांग की है कि रिजल्ट को पुनः सही तरीके से जांचकर प्रकाशित की जाए नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज चलने नहीं देंगे।
विश्वविद्यालय में डाटा सेंटर बनाने की मांग की
मौके पर मौजूद नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास अपना डाटा सेंटर नहीं होने के कारण यह हर वर्ष छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है। हम लोगों की यह मांग भी है इतना बड़ा यूनिवर्सिटी होने के बावजूद अपना डाटा सेंटर नहीं होना यह शर्म की बात है। कॉलेज मंत्री आलोक एवं सह मंत्री राकेश ने बताया कि इतनी तेज धूप में भी कॉलेज परिसर में कहीं भी पानी पीने का व्यवस्था नहीं है।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर मौजूद नगर सह मंत्री आशीष, सत्यम, उज्जवल कुमार, कॉलेज सह मंत्री मंजेश कुमार, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य मनीष, सचिन, अंकित, हरि ओम, बजरंगी कुमार, अमित, रवीश, सचिन कुमार, छोटू कुमार, आलोक कुमार, एकता कुमारी, छोटी कुमारी, चंचल कुमारी, मोनिका कुमारी एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
