Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

बेगूसराय में Encounter, मुखिया हत्याकांड के आरोपी को लगी गोली

नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा पंचायत में मंगलवार को पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हत्यारोपी रणवीर महतो को पैर में गोली लगी।
  • हत्यारोपी रणवीर महतो पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था
  • एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की

बेगूसराय (नावकोठी) | नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा पंचायत में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हत्यारोपी रणवीर महतो को पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। STF और बेगूसराय पुलिस ने अपराधी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। बताया गया कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने चर्चित मुखिया हेमा मौर्य ( Hema Maurya ) हत्याकांड के आरोपी रणवीर महतो की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी। रणवीर महतो पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पांच साल से फरार चल रहा था।

2020 में मुखिया हेमा मौर्य पर बरसाई थी गोलियां
वर्ष 2020 में घटना वाले दिन समसा पंचायत में तैनात पुलिस। आर्काइव

पुलिस को सूचना मिली थी कि रणवीर कुछ सहयोगियों के साथ नावकोठी क्षेत्र में छिपा है। पुलिस की घेराबंदी देखने के बाद रणवीर भागने लगा और खुद को बचाने के लिए गोलियां चलानी शुरू कर दी। Police ने जवाबी फायरिंग की। इससे एक गोली रणवीर के पैर में लग गई। बता दें कि वर्ष 2020 में समसा में सरस्वती पूजा के दौरान मुखिया हेमा मौर्य पर गोलियां चलाई गई थी। मुख्य आरोपी रणवीर महतो उसी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया।

रणवीर महतो के पास ये हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हत्यारोपी रणवीर महतो के पास से रायफल, दो देशी कट्टे, 46 कारतूस, 5 खोखा, दो मोबाइल और एक बाइक जब्त किया।

हत्याकांड के पीछे वर्चस्व की लड़ाई मुख्य कारण

समसा पंचायत में दो प्रभावशाली परिवारों के बीच वर्षों से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है। इस लड़ाई में अब तक दोनों से करीब एक दर्जन लोगों की जान गई है। वर्ष 2020 में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान तत्कालीन मुखिया हेमा मौर्य अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ बूढ़ी गंडक नदी पहुंचीं थीं। इसी दौरान विरोधी गुट ने उन पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। गोली लगने से हेमा मौर्य की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!