Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

भाषा Summer Camp 2025 में बुनियादी संचार कौशल और संस्कृति पर जोर

राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट में ‘भाषा समर कैंप 2025’ का शुभारंभ किया गया। इसके लिए 127 बच्चों ने अपना पंजीकरण करवाया।
  • राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट में सात दिवसीय शैक्षिक शिविर शुरू

बेगूसराय (बीहट) | राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट में ‘भाषा समर कैंप 2025’ का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने कहा कि बुनियादी संचार कौशल केवल भाषा की अभिव्यक्ति ही नहीं बल्कि सोचने, समझने, संवाद करने और स्वयं को प्रस्तुत करने की ऐसी आधारशिला है जिस पर समग्र विद्यार्थी जीवन की सफलता निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से विद्यालय का लक्ष्य बच्चों में आत्मविश्वास, सौहार्दपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ समूह संवाद के कौशलों का विकास करना है।

सात दिनों तक विविध शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियां हाेंगी
कार्यक्रम की संयोजक, शिक्षक अनुपमा सिंह ने प्रतिभागियों और अतिथियों के साथ समर कैंप की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि अगले सात दिनों में छात्रों को विविध शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों से गुजरना होगा। कुल 127 विद्यार्थियों ने इस पहल के लिए अपना पंजीकरण कराया है। विशिष्ट शिक्षक प्रीति कुमारी और सोनम कुमारी को इस भाषा समर कैंप का स्पेशल फैसिलिटेटर नियुक्त किया गया है। ये दोनों शिक्षक विभागीय निदेशानुसार बच्चों के बुनियादी संचार अभ्यास को प्रभावी रूप देने में सहयोग करेंगी।


अभिनय और संवाद कला के महत्व को बताया
उद्घाटन सत्र में बच्चों को प्रेरक कलात्मक विधाओं के साथ स्थानीय सांस्कृतिक चेतना से अवगत कराने के उद्देश्य से इप्टा बिहार के राज्य अध्यक्ष अमरनाथ सिंह तथा राष्ट्रीय फलक पर अपनी खास पहचान रखने वाले रंगकर्मी गणेश गौरव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ही अतिथियों ने बच्चों को अभिनय, लोककला और संवाद कला के महत्व को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आगामी सात दिनों तक छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने को लेकर आश्वस्त भी किया।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!