Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

बखरी MLA ने कहा – शराब माफिया के संरक्षक हैं डीएसपी कुंदन कुमार

बखरी से सीपीआइ विधायक सूर्यकांत पासवान ने सोमवार को प्रेस वार्ता बुलाकर डीएसपी कुंदन कुमार पर जमकर भड़ास निकाली।
  • प्रेस वार्ता में डीएसपी पर खूब बरसे विधायक सूर्यकांत पासवान

बेगूसराय (बखरी) | बखरी से सीपीआइ विधायक सूर्यकांत पासवान ने सोमवार को प्रेस वार्ता बुलाकर डीएसपी कुंदन कुमार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि डीएसपी कुंदन कुमार शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। उनके भ्रष्ट आचरण के कारण ही क्षेत्र में शराबबंदी कानून फेल है। पिछले दिनों टाइगर मोबाइल के जिन जवानों को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उन्होंने भी डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने पूछा कि जब टाइगर मोबाइल के तीन जवान और चार शराब तस्कर पकड़ लिए गए तो 135 कर्टन शराब कहां है? ऐसे भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी ही शराब माफिया के साथ मिलकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

डीएसपी कुंदन कुमार।

DYSP के मोबाइल की जांच करवाएं डीजीपी : विधायक सूर्यकांत पासवान ने डीजीपी विनय कुमार से मांग की है कि डीएसपी कुंदन कुमार के मोबाइल की तकनीकी जांच हो। जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा कि कुंदन कुमार कितने भ्रष्ट हैं। बखरी जैसे क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अब तो यहां के युवा चरस और स्मैक की गिरफ्त में भी आ रहे हैं। बिना पुलिस की मिलीभगत से नशे का कारोबार संभव नहीं है।

क्षेत्र में कहां-कहां हो रहा स्मैक और चरस का धंधा : स्टेशन रोड, मालगोदाम, गोढ़ियारी ढाला चौक, पुरानी दुर्गा स्थान मिडिल स्कूल के पास, पुराना थाना चौक, रौता मुसहरी रोड और महादेव स्थान के आसपास स्मैक और चरस का धंधा खूब चल रहा है।

जानिए, क्या है मामला : शुक्रवार को पुलिस ने चार शराब तस्करों के साथ टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को अरेस्ट किया। टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को शराब की बिक्री कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बखरी स्टेशन के पास एक पिकअप जिसमें शराब लदा है, उससे शराब की बिक्री की जा रही है। शराब माफिया, टाइगर मोबाइल की मिलीभगत से शराब की बिक्री कर रहे थे।

जवानों ने डीएसपी पर यह आरोप लगाया : कोर्ट में पेशी के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान चंदन कुमार ने बताया कि हमलोगों पर झूठा आरोप लगाया गया है। हमें फंसाया जा रहा है। डीएसपी कुंदन कुमार कहते थे कि मोटा माल पकड़ कर दो। हम कहां से देते? इसलिए हमें जान-बूझकर फंसाया गया है। हालांकि इस संबंध में डीएसपी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!