सिक्किम/एजेंसी | पूर्वोत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सिक्किम के उत्तर क्षेत्र में रविवार शाम करीब 7 बजे एक आर्मी कैंप पर भूस्खलन हुआ। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 जवान अब भी लापता हैं। लापता नौ जवानों की तलाश के लिए सेना और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सेना के विशेष राहत दस्ते, खोजी कुत्ते और आधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है।
हादसे की वजह… भारी बारिश
सिक्किम सहित पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ों में जमीन खिसकने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पहाड़ी इलाकों में जलभराव, सड़क अवरुद्ध होने और संचार व्यवस्था बाधित होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। सेना के कैंप जिस क्षेत्र में स्थित थे, वह पहाड़ी और संवेदनशील भूभाग में आता है।
अभी क्या : 1500 से ज्यादा पर्यटक फंसे
तेज बारिश और भूस्खलन के चलते उत्तर सिक्किम के लाचेन और लाचुंग क्षेत्रों में करीब 1500 पर्यटक फंसे हैं। मंगन के एसपी सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 और लाचुंग में करीब 1,350 पर्यटक अभी भी फंसे हैं, क्योंकि भूस्खलन ने दोनों रास्तों को बंद कर दिया है।
#BROSikkimDisasterRelief#SikkimCloudBurst
Incessant rains & a cloudburst in N Sikkim on night of
30-31 May caused widespread damage to vital roads & bridges.River Teesta swelled 35-40 ft, severing connectivity. Project Swastik @BROindia has launched immediate rescue &… pic.twitter.com/UCHwcLDIPT
— ???????????????????????? ???????????????????? ???????????????????????????????????????????????? (@BROindia) June 2, 2025
क्या हुआ था : 30 मई को फटा था बादल
BRO के अनुसार, 30 मई को उत्तर सिक्किम में बादल फटा था, जिससे भारी तबाही हुई। उस दिन 130 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे लाचेन, लाचुंग, गुरुदोंग्मर, वैली ऑफ फ्लावर्स और जीरो प्वाइंट जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों के रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
आगे क्या : 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे ऑपरेशन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिना जरूरी कारण के पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचें। हालांकि प्रशासन और सुरक्षाबल युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। BRO और स्थानीय प्रशासन हालात को काबू में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
