- 72वें मोइनुल हक ट्रॉफी के सभी फाइनल मुकाबले यमुना भगत स्टेडियम में खेले जाएंगे
- 1977 में बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में हुआ था मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट
बेगूसराय | बेगूसराय के खाते एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। यह उपलब्धि करीब 48 साल बाद हासिल हो रही है। जानकारी के अनुसार, जिले के यमुना भगत स्टेडियम में 72वें मोइनुल हक ट्रॉफी (फुटबॉल) के सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फुटबॉल के क्षेत्र में बिहार का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। बताते चलें कि इससे पहले वर्ष 1977 में बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में मोइनुल हक टूर्नामेंट खेला गया था।
दो पूल और 10 टीम : फाइनल मैच के लिए दो पूल बनाए गए हैं। प्रत्येक पूल में पांच-पांच टीम (कुल 10) रहेगी। आठ टीमें वे हैं जो चारों जोन से चुनकर आई हैं। दो वैसी टीम है जिसने पिछले साल ट्राॅफी जीती और फर्स्ट रनर अप रही। इन 10 टीमों को दो पूल में बांटा गया है। संभावना है कि फाइनल मुकाबले 15 जून से 26 जून तक खेले जाएंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
