बेगूसराय | ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र नेता सन्नी कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी जब जीडी कॉलेज में प्रवेश करता है प्रवेश द्वार से ही दलालों का सामना करना पड़ता है। AISF जीडी कॉलेज के सचिव सनी सिंह ने कहा कि बॉटनी डिपार्टमेंट का बना हुआ भवन गिर रहा है, लेकिन इसी ठीक नहीं कराया जा रहा है। हालांकि नए भवन का शिलान्यास हो गया है। कॉलेज कैम्पस में एक भी चापाकल नहीं है। उन्होंने प्रिंसिपल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कहा कि जब प्रिंसिपल से सवाल करते हैं तो गोलमटोल कर जवाब देते हैं। AISF ने कई बार प्रोटेस्ट भी किया, लेकिन उसका कहीं से कोई असर नहीं दिखा। वर्ग संचालन भी नियमित नहीं होता है।
जीडी कॉलेज कैम्पस में CCTV कैमरा लगा है, लेकिन एक भी कैमरा चालू नहीं है। कॉलेज कैम्पस में छात्रों के साथ कभी साइकिल चोरी तो कभी हेलमेट चोरी की घटना होती रहती है। हमारी मांग है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति इन मुद्दों पर ध्यान दें।
