- बेगूसराय में खेला जा रहा बिहार राज्य (अंडर 11) शतरंज टूर्नामेंट
- लड़कों के 7 राउंड और लड़कियों के 6 राउंड होने हैं मैच
बेगूसराय | दून पब्लिक स्कूल में चल रहे बिहार राज्य (अंडर 11) शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को तीसरे चक्र के परिणाम काफी उलट फेर भरे रहे। इस दिन मैच का उद्घाटन दून पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पंकज कुमार ने किया।
बेगूसराय चेस अकादमी के सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद मुजफ्फरपुर के शांडिल्य सिद्धार्थ 3 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर पटना के अद्विक कुमार (3), तीसरे स्थान पर नवादा के अजिष्णु राज (3), चौथे स्थान पर मधुबनी के शिवम राज (3), पांचवें स्थान पर बेगूसराय के विष्णु वैभव (3) और छठे स्थान पर पटना के मानस (3) हैं। इनके अलावा लड़कों के वर्ग में 4 खिलािड़यों ने 2.5 अंक अर्जित किए हैं जबकि 21 खिलाड़ी 2 अंकों के साथ चौथे राउंड का मैच खेलेंगे।
लड़कियों में दरभंगा की मनीषा यादव 3 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही हैं। जबकि किशनगंज की धान्वी कर्माकर 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, पटना की वंशिका माहेश्वरी 2.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, मुंगेर की आराध्या प्रकाश 2.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर और पटना की अंकिता राज 2.5 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
बताते चलें कि मंगलवार को खेले गए तीसरे राउंड में ब्वायज वर्ग में मुजफ्फरपुर के शांडिल्य सिद्धार्थ (2) ने सफेद मोहरों से खेलते हुए किशनगंज के अनिमेष सागर (2) को मात दी। वहीं पटना के अद्विक कुमार (2) ने सफेद मोहरों से बाजी खेली और आयुष वैभव (2) को हराया। वहीं नवादा के अजिष्णु राज (2) ने काले मोहरे से चालें चलीं। अजिष्णु ने पटना के आयुष (1.5) को हराया। मधुबनी के शिवम राज (2) ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए नालंदा के यशु यशस्वी (2) को पराजित किया। बेगूसराय के विष्णु वैभव (2) को सफेद मोहरों का साथ मिला। उन्होंने वैशाली के श्रीराम कृष्ण सिन्हा को हराया। वहीं पटना के मानस (2) ने लखीसराय के वैभव आनंद (2) को मात दी। लड़कों के कुल 7 राउंड मैच खेले जाने हैं।
गर्ल्स ग्रुप में काले मोहरों से चाल चलते हुए मुंगेर की आराध्या प्रकाश (2) ने पटना की राजश्री (2) को हराया। किशनगंज की धान्वी कर्माकर (2) को भी काले मोहरे ने जीत दिलाई। कर्माकर ने किशनगंज की ही लिसा साह को हराया। दरभंगा की मनीषा यादव (2) को सफेद मोहरों का साथ मिला। उन्होंने पटना की आरोही सागर को और सफेद मोहरों से बाजी चलते हुए पटना की अंकिता राज (1.5) ने पूर्णिया की आकृति नव्या को हराया। जबकि पटना की वंशिका माहेश्वरी (1.5) ने बेगूसराय की आर्या करण (1) को हराया। लड़कियों के कुल 6 राउंट मैच होने हैं।
