- बिल्डिंग गिरने का खतरा, आसपास के घरों पर भी खतरा
- लोगों की आवाजाही पर रोक, अवैध निर्माण पर FIR दर्ज
पटना | पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में एक, बोरिंग रोड में रविवार सुबह जमीन धंसने से अफरा-तफरी मच गई। इससे आसपास के भवनों के भी गिरने की आशंका बनी हुई है। मौके पर पहुंची एनडीआरफ की टीम ने एहतियातन आसपास के भवनों को खाली करा दिया। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों के इस रास्ते से गुजरने पर पाबंदी लगा दी।
जानकारी के अनुसार, पटना के बोरिंग रोड स्थित हरिलाल स्वीट्स के बगल में एक निर्माणाधीन स्थल पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान जमीन धंस गई। इससे बाल्विन एकेडमी और हरिलाल स्वीट्स संचालित भवन की नींव हो गई। सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन) और एनडीआरएफ की टीम को भेजा। इसके बाद पटना नगर निगम ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रीकृष्णपुरी थाने में जमीन मालिक सुनीता देवी, आर्किटेक्ट सरोज कुमार सिंह और बिल्डर फैजान अली सरवर के खिलाफ अनाधिकृत और बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य कराने के आरोप में FIR दर्ज कराई।
बिल्डर की गलती और अधिकारियों की अनदेखी
फिलहाल खुदाई वाली जगह को बालू से भरा गया है। कंस्ट्रक्शन के काम को रोक दिया गया है। स्थानीय निवासी ने बताया कि रात को चोरी छिपे गड्ढा किया जा रहा था। 40 फीट गड्ढा कर चुका था। बिल्डर की गलती है। साथ ही अधिकारियों की भी अनदेखी का नतीजा है।
