नई दिल्ली | रेलवे के मुताबिक 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकटों की बुक के लिए IRCTC की लॉगइन आईडी आधार कार्ड (Aadhaar) से लिंक होनी जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर 1 जुलाई से बिना आधार आप तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक करवाना जरूरी हो गया है। रेलवे ने लंबे समय से चल रही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में हो रही धांधली पर संज्ञान लेते हुए ऐसा निर्णय लिया है।
काउंटर पर भी 15 जुलाई से ओटीपी ऑथेंटिकेशन
इसके अलावा 15 जुलाई से रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए भी ओटीपी ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। मतलब, जब आप काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने जाएंगे तो आधार कार्ड के लिंक्ड मोबाइल पर OTP आएगा। वह ओटीपी सिस्टम में डालने के बाद ही आपकी टिकट बुक होगी। जिन यूजर्स के IRCTC लॉग इन आधार से लिंक होंगे उन्हें तत्काल बुकिंग के लिए 10 मिनट पहले ही विंडो खुलेगा। एजेंट के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी OTP ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। एजेंट बुकिंग खुलने के 30 मिनट बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे।
अब तत्काल टिकट पाना होगा आसान
एसी क्लास की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे खुलती है, लेकिन नए रूल के मुताबिक एजेंट अब 10:30 बजे के बाद ही एसी टिकट बुक कर पाएंगे। नॉन-एसी क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे खुलती है। इसके लिए भी एजेंट 11:30 बजे के बाद ही टिकट बुक कर पाएंगे। ऐसे में आम लोगों को टिकट पाने के लिए आधा घंटा ज्यादा समय मिलेगा।
क्रिस को दे दी गई है सूचना
रेलवे मंत्रालय ने CRIS और IRCTC को जरूरी बदलाव करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि CRIS रेलवे के लिए IT सिस्टम बनाती है। IRCTC इन बदलावों को सभी रेलवे डिवीजनों तक पहुंचाएगी।
अब तत्काल टिकट बुकिंग कैसे होगी
- IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
- अपना Aadhaar नंबर प्रोफाइल में लिंक करें।
- टिकट बुकिंग के समय Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP डालें और वेरिफाई करें।
- टिकट बुकिंग पूरी करें।
