बेगूसराय | विशेष मतदान गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत बेगूसराय में शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। दोनों प्रमंडल के 34 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने की। कार्यशाला में निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद, निर्वाचन आयोग की निदेशक विद्यारानी कोंथौजम, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु राय आदि मौजूद थे।
बिहार से शुरू हो रहा विशेष पुनरीक्षण कार्य : वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है। विशेष पुनरीक्षण 2025 की शुरुआत बिहार राज्य से की जा रही है, आगे यह विशेष पुनरीक्षण देश के सभी राज्यों में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले भारतीय नागरिक निर्वाचक बनने की अहर्ता रखते हैं।
सत्यापन के बाद पावती भी देंगे BLO: मनीष गर्ग ने कहा कि के माध्यम से अथवा Online फार्म भरना है। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के समय फार्म उपलब्ध कराया जाएगा एवं वे पावती भी देंगे। मतदाता सूची में शामिल होने के लिए फार्म voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है। जिनका नाम प्रारूप सूची में नहीं होगा अथवा वे अपनी प्रविष्टि में सुधार करवाना चाहते हैं वे दावा आपत्ति की अवधि में आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कराने का मुख्य उद्देश्य सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना एवं अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाना है ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके।
सुझाव पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया : भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने विस्तार से सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण उपरांत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए, जिसपर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई।
सभी प्रखंडों में एक हेल्प डेस्क बने : मुंगेर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ को अच्छे से ट्रेनिंग देने की बात कही। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इस कार्य को मिशन मोड में करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी ईआरओ एवं एईआरओ को लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर बीएलओ के कार्य की निगरानी करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंडों में एक हेल्प डेस्क बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर बीएलओ एवं मतदाता संपर्क कर अपनी समस्याओं को दूर कर सकें। भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने आश्वस्त किया कि सभी पदाधिकारी ससमय कार्य को पूरा कर लेंगे।
प्रशिक्षण में कहां-कहां के डीएम रहे मौजूद : एक दिवसीय प्रशिक्षण में बेगूसराय के डीमए तुषार सिंगला, मुंगेर डीएम अरविंद वर्मा, लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र, शेखपुरा डीएम मो. आरिश अहसन, जमुई डीएम नवीन, खगड़िया डीएम नवीन कुमार, भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, बांका डीएम नवदीप शुक्ला मौजूद थे। इनके अलावा सभी जिलों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी शामिल थे। इनके अलावा सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने भी हिस्सा लिया।
28 जून तक सभी BLO की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी : बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने अवर उप निर्वाचक आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने की बात कही। उन्होंने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को 28.06.2025 तक सभी बीएलओ की ट्रेनिंग करा लेने की बात कही। अंत में डीएम तुषार सिंगला ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
संबंधित खबर
नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2025
आपके पास अगर EPIC नहीं है, तो चिंता की बात नहीं!
अब आयोग द्वारा मान्य किसी भी वैकल्पिक दस्तावेज़ के साथ भी कर सकते हैं मतदान।🗓️ मतदान तिथि: 28-06-2025
📞 हेल्पलाइन: 1800-3457-243#secbihar #voterawareness #BiharElections2025 #evoting pic.twitter.com/DqF1tOwV5g
— State Election Commission, Bihar (@SECBihar) June 27, 2025
