Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय है आपातकाल : डॉ. राजभूषण

1975 में लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय है। इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए संविधान और देश की जनता के अधिकारों को कुचल दिया।
  • गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में आपातकाल के काले अध्याय के 50वें वर्ष के अवसर पर मॉक पार्लियामेंट आयोजित
  • केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया

बेगूसराय | 1975 में लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय है। 25-26 जून 1975 की रात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए संविधान और देश की जनता के अधिकारों को कुचल दिया। महज 21 दिनों में 48 संशोधन किए गए। 1.11 लाख से अधिक लोगों को जेलों में डाल दिया गया। प्रेस की स्वतंत्रता पर ताले जड़ दिए गए। ये बातें केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में शुक्रवार को कही। मौका था कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय के 50वें वर्ष के अवसर पर मॉक पार्लियामेंट का।

भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास था आपातकाल : खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आपातकाल लागू कर भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने तथा भारत को जेल में बदलने के बेशर्म प्रयास किए गए। जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, जार्ज फर्नाडिस जैसे नेताओं को मीसा के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रेस सेंसरशिप के कारण स्वतंत्र पत्रकारिता भी प्रभावित हुई। जहां अखबार छपते थे वहां बिजली आपूर्ति बाधित की गई।

सत्ता बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू करवाया था : नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि भारत के लिए आजादी की रात जितनी छोटी थी, आपातकाल घोषणा की रात उतनी ही लंबी साबित हुई। इंदिरा गांधी लोकतांत्रिक विकल्प के रूप में घोषणा कर सकती थी कि लोकसभा भंग कर दी जाएगी और शीघ्र ही नए चुनाव करवाए जाएंगे, लेकिन उन्होंने कुर्सी बचाए रखने के लिए आपातकाल लागू करवा दिया।

भारत भूमि लोकतंत्र की जन्मस्थली है : भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि भारत भूमि लोकतंत्र की जन्मस्थली है जहां वैशाली जैसे महान गणराज्य थे। आपातकाल का समय यह बताता है कि सत्ता में बैठे लोग जब संविधान और संस्थाओं की अवहेलना करते हैं तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है और लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं, यह जनता का विश्वास है जिसे कायम रखने के लिए सभी नागरिकों को सतर्क, जिम्मेदार एवं जागरूक बने रहना होगा।

छात्र और प्रशिक्षुओं ने अपनी बातें रखीं : मॉक पार्लियामेंट में प्रशिक्षुओं और छात्रों ने आपातकाल के संदर्भ में पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रखीं। इसमें गंगा ग्लोबल बीएड कालेज, गंगा ग्लोबल एमबीए कालेज तथा गंगा ग्लोबल स्कूल के प्रशिक्षु और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत बीएड कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार, मंच संचालन भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विपिन कुमार ने किया।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!