- राजधानी पटना इस मामले में भी फिसड्डी, बाॅटम थ्री में जा पहुंचा
- समस्तीपुर ने 21वें स्थान से 10वें स्थान पर छलांग लगाई
पटना | बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कार्यों के निष्पादन के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है। इससे पहले शनिवार को एडिशनल (ADM) राजस्व कार्यालयों की मई महीने की रैंकिंग जारी की गई थी। जिलों की रैंकिंग में भी बांका ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। राजस्व एवं भूमि सुधार मामले में बेहतर कार्य करने पर शेखपुरा को दूसरा तो औरंगाबाद को तीसरा स्थान मिला है। बात बेगूसराय जिले की करें तो एडीएम रैंकिंग में जहां बेगूसराय टॉप 20 से बाहर था वहीं जिलों की रैंकिंग में भी इसे नुकसान हुआ है। अप्रैल महीने में बेगूसराय जिला नौवें स्थान पर था जबकि ताजा जारी रैंकिंग में यह जिला 16वें स्थान पर जा पहुंचा है। सबसे खराब हालत तो राजधानी पटना जिले की है। पटना का स्थान बाॅटम थ्री में है।
रैंकिंग कराने का उद्देश्य : सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को राजस्व से जुड़ी सेवाएं सरल, सुलभ और समयबद्ध तरीके से मिल सकें। रैंकिंग कराने से जिलों के प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।
अप्रैल में टॉप 10 में शामिल जिलों को कितने नंबर मिले थे : अप्रैल माह के टॉप 10 जिलों में बांका (65.52 अंक), शेखपुरा (64.61), पूर्वी चंपारण (55.87), जहानाबाद (55.57), बक्सर (55.22), अरवल (53.25), औरंगाबाद (52.53), कैमूर (52.34), बेगूसराय (52.02) और सिवान (51.86) शामिल थे।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 29-06-2025@NitishKumar@sanjay_saraogi@IPRDBihar#biharrevenueandlandreformsdept #biharbhumi #ranking #ranked #district2 #land #BiharGovernment #landsurvey #pressrelease pic.twitter.com/Dl3bEFmC97
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) June 29, 2025
