- IOC बरौनी रिफाइनरी की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वेबिनार आयोजित
बेगूसराय | जल स्तर बनाए रखने और जल संरक्षण के लिए बेहद जरूरी है तालाबों को पुनर्जीवित करना। तालाबों को पुनर्जीवित करना आसान होता है। तालाब प्राय: हर गांव-शहर में मिलते हैं। अगर इनको सही तरीके से सहेजा जाए तो जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य होगा। हालांकि इस संबंध में बिहार सरकार भी कार्य कर रही है। ये बातें शुक्रवा को पोंड मैन ऑफ इंडिया के रूप में प्रसिद्ध रामवीर तंवर ने बीआरडीएवी और केवी बीआर के बच्चों से कही। मौका था स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित वेबिनार का।
उन्होंने समुदाय-संचालित, पर्यावरण-अनुकूल तरीकों का उपयोग करके बेजान और प्रदूषित तालाबों को स्वच्छ, संपन्न जल निकायों में बदलने की अपनी प्रेरक यात्रा साझा कर सरल लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से भारत भर में अपने काम की विभिन्न तकनीकों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों का प्रदर्शन किया।
सामुदायिक भागीदारी और निरंतर निगरानी पर जोर : सत्यप्रकाश
रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने जल निकायों को बहाल करने में सामुदायिक भागीदारी, संधारणीय प्रथाओं और निरंतर निगरानी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वेबिनार ने सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में छोटे, लेकिन सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। वेबिनार में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं और कोर ग्रुप) संजय रायजादा, सभी मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, रिफाइनरी डिवीजन के अन्य कर्मचारी जुड़े थे।
