बेगूसराय (भगवानपुर) | यह चुनाव किसी विधायक या मुख्यमंत्री-मंत्री को चुनने के लिए नहीं है। यह चुनाव जंगलराज से मुक्ति के लिए है। हिंसा फैलाने वाले कभी बिहार का भला नहीं कर सकते। ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवानपुर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। भगवानपुर ब्लाॅक के समीप आयोजित इस चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री शाह विपक्षी दलों खासकर राजद और कांग्रेस पर खूब हमलावर रहे।

मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले सभा में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने हाथ जोड़कर नौलखा मंदिर, जयमंगला मंदिर, सिमरिया धाम, सिद्धिपठी बड़ी मंदिर, लखनपुर दुर्गा मंदिर और सिमरिया धाम से आशीर्वाद मांगा। कहा कि दिनकर इस पुण्य भूमि को भी नमन करता हूं। चाणक्य की भूमि को प्रणाम करके अपनी बात की शुरुआत करता हूं। उन्होंने कहा कि लालू जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि बिहार में उनकी सरकार बन जाएगी, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू जी बिहार में अपने बेेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को देश का पीएम बनाना चाहती हैं, लेकिन इन लोगों का दुर्भाग्य है कि बिहार में न तो सीएम का पोस्ट खाली है और न ही दिल्ली में पीएम का।

वामपंथी दलाें पर भी निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री शाह ने लोगों से पूछा कि राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं। कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं। सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा हां। कहा कि नक्सलवाद फैलाने वाले (वामपंथी दल)अब लालू के साथी बनकर आए हैं, वो बिहार का भला कभी नहीं कर सकते। बिहार का भला सिर्फ मोदी जी और नीतीश जी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं रहेंगे और न ही इनकी हिमायत करने वालों की सरकार बनेगी। इस करण आपसे अपील है कि बिहार के विकास के लिए बेगूसराय जिले में एनडीए के सातों प्रत्याशी को जिताएं। बिहार का भला नीतीश बाबू और नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।
पहले तीन, फिर चौथे और अंत में एनडीए के सभी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने करीब 25 मिनट तक लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाषण देने के क्रम में पहले तो तीन प्रत्याशियों (सुरेंद्र मेहता, रजनीश कुमार और कुंदन कुमार) के लिए वोट मांगे, लेकिन इसी दौरान जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय और केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मंच पर मौजूद मटिहानी से जदयू के उम्मीदवार राजकुमार सिंह के बारे में शाह को बताया तो उन्हें भी जनता के सामने आने को कहा। भाषण के अंतिम क्षणों में उन्होंने जिले के एनडीए के सातों उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा।

अंत में केंद्रीय गृह मंत्री ने एनडीए उम्मीदवार कुंदन कुमार, रजनीश कुमार, सुरेंद्र मेहता और राजकुमार सिंह को एक साथ खड़ाकर लोगों से उनके समर्थन में वोट मांगे। इससे पहले चुनावी सभा को केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन भाजपा नेता बलराम सिंह ने किया।
गंगा जी पर पुल, फर्टिलाइजर कारखाना, विश्वस्तरीय सड़कें और गाँव-गाँव तक बिजली पहुँचाने वाली NDA सरकार ने बिहार को विकास का प्रतीक बनाया है। बेगूसराय के भगवानपुर से लाइव… https://t.co/96GZISANrF
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2025











