- बिना वेंडिंग जोन बनाए फुटकर दुकानदारों को उजाड़ना अत्याचार
- दुकानदारों ने नगर परिषद अधिकारियों के खिलाफ लगाए नारे
बेगूसराय | बीहट नगर परिषद के चांदनी चौक पर टाउन वेंडिंग कमेटी के बैनर तले गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। बीहट चांदनी चौक स्थित कामरेड चंद्रशेखर द्वार से रंजीत पोद्दार एवं श्रवण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों का जत्था बाजार भ्रमण कर पुनः चांदनी चौक पर पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारी नारा लगाते चल रहे थे। सैकड़ों फुटकर दुकानदारों ने बीहट में वेंडिंग जोन बनाने की मांग रखी। दुकानदारों ने कहा कि बिना वेेंडिंग जोन बनाए फुटकर दुकानदारों को उजाड़ना अत्याचार करने जैसा है। हमें रोजी-रोटी कमाने के लिए जगह चाहिए।

स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट -2014 का नहीं हो रहा पालन
आक्रोश मार्च के बाद चांदनी चौक पर हुए प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता AIYF के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट – 2014 फुटकर दुकानदारों को वैध व्यापार का दर्जा देता है और अतिक्रमण हटाने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था का प्रावधान करता है। AISF के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा बिहार सरकार के बुलडोजर अभियान में सैकड़ों परिवारों पर रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन और बीहट नगर प्रशासन बिना कोई वेंडिंग जोन बनाए गरीब फुटकर दुकानदारों का दुकान तोड़कर उन पर दमन कर रही है। उन्होंने कहा बीहट में अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को नहीं बसाया गया तो नगर प्रशासन के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का आगाज होगा।
बिना पुनर्वास के बेदखली असंवैधानिक
छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि आजीविका का अधिकार आर्टिकल 21 के तहत जीवन का अधिकार के तहत सुरक्षित है। बिना पुनर्वास के बेदखली असंवैधानिक है। उन्होंने कहा बीहट नगर प्रशासन खुद एनएच के जमीन पर अतिक्रमण कर लाखों रुपए के राजस्व की उगाही कर रहा है। साथ ही करोड़ों रुपए की योजना बनाकर बंदरबांट कर रहा है। दुकानदार सौरभ कुमार, प्रियांशु सिंह, पंकज सिंह, विनोद कुमार, राजाराम, मो•. लालो, राजीव साह, अभिषेक मोनू आदि ने नगर प्रशासन तथा जिला प्रशासन से अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को व्यवसाय हेतु जगह उपलब्ध कराने की मांग की।










