Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Budget 2024: सावन में बिहार बमबम, विशेष दर्जा की जगह उपहार भर दम

केंद्र सरकार ने भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, लेकिन आम बजट 2024-25 में प्रदेश को दम भर उपहार दिया है। बिहार में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे, 21 हजार करोड़ से पावर प्लांट, सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ और बाढ़ आपदा के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपए देकर सावन में बमबम कर दिया।

पटना | केंद्र सरकार ने बिहार को भले ही विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, लेकिन आम बजट 2024-25 में प्रदेश को दम भर उपहार दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के खजाना खोल दिया। कई सौगातों का एलान किया। बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे, 21 हजार करोड़ से पावर प्लांट, सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ और बाढ़ आपदा के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपए, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कॉरिडोर देकर सवान में बमबम कर दिया।
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाने का भी एलान किया। इसके साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को ग्रीन सिग्नल दिया गया। गंगा पर दो नए पुल भी बनाए जाएंगे।

गया में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेगा

बजट में बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की रही। इसके तहत गया में एक औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

फंड की कोई कमी नहीं रहेगी
बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे। इसमें पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस-वे, बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे, बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा। बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनेगा। स्पष्ट है कि बिहार के लिए फंड की कमी नहीं होगी।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपद मंदिर का होगा विकास

वित्त मंत्री ने बिहार में पर्यटन के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है। बताया गया कि गया के विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरिडोर बनेगा। यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास पर आधारित होंगे। वहीं बोधगया के महाबोधि मंदिर के लिए भी कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का भी विकास होगा। नालंदा को भी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल