बेगूसराय। जिले के तेघड़ा विधानसभा अंतर्गत बरौनी प्रखंड के चकिया विश्वकर्मा चौक स्थित परिसर में रविवार को बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक की गई। अध्यक्षता बसपा के जिलाअध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध एवं संचालन विजय पासवान ने किया। समीक्षा बैठक में स्थानीय कार्यकर्ता के अलावा कई प्रबुद्ध जन आए, जो आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन देने का काम किया। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध ने चुनाव को नजर में रखते हुए संस्था के अभियान पर जोर दिए। युवा नेता प्रदीप कुमार ने शिक्षा, आर्थिक रूप से आजादी और राजनीति रूप में बहुजन समाज को सक्रिय होने की बात की। लोकसभा प्रभारी अनिल रजक ने कहा लोकतंत्र को मजबूत किए बगैर एक अच्छे और मजबूत समाज की परिकल्पना करना बेमानी है। उन्होंने एन एच 31 स्थित सिक्स लेन सिमरिया धाम जीरो माइल में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से चौक बनाने और अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की मांग की। बैठक में चंद्रशेखर सिंह, विजय कुमार पासवान, सुबोध शर्मा, गया उद्दीन, देवराज, प्रतिमा और कई प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
