बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को शहर में सकोरा अभियान की शुरुआत की गई l इसके तहत विहग अन्न -जल कार्यक्रम करते हुए 20 स्थान पर पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था मिट्टी के पात्र में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जीडी कॉलेज परिसर से की गई। इसके उपरांत श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय, स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय में यह कार्यक्रम किया गया।
सभी प्राणी मात्र के कल्याण के भाव के तहत यह कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हम लोग प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए यह अभियान चलाते हैं। इस बार इस अभियान को विहग अन्न जल कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। आज पर्यावरण के प्रति सहानुभूति सभी की है, लेकिन हम पर्यावरण और उसके विभिन्न अंगों की चिंता बिल्कुल नहीं करते हैं । इसलिए विद्यार्थी परिषद ने संसार के सभी प्राणी मात्र के कल्याण के भाव से यह कार्यक्रम की है। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो समष्टि के कल्याण की बात करती है। विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के माध्यम से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम चलता है। इसके अतिरिक्त भी हमारे कई आयाम है जो पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अलग-अलग प्रकार के अभियान और कार्यक्रम करते हैं l
स्थानीय एवं राष्ट्रीय विषय पर कई अभियान चलाएंगे
नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प समाज के सभी अंगों को गुणात्मक परिवर्तन के लिए जागृत करने का कार्य करते हैं। आगामी वर्ष में हम लोग स्थानीय एवं राष्ट्रीय विषय पर कई अभियान चलाने वाले हैं। छात्र नेता उज्जवल कुमार एवं आशीष सत्यम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केवल अपनी चिंता ही नहीं करते हैं बल्कि स्वयं से ज्यादा समाज और राष्ट्र की चिंता करते हैं l इसलिए हमारे सभी आयाम समाज को भारतीय जीवन पद्धति में ढालने हेतु प्रयासरत हैं । पश्चिमी सभ्यता के अंधानुकरण से हम पर्यावरण से दूर हुए हैं । कार्यकर्ता राकेश कुमार एवं सचिन कुमार ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में हमारा सामाजिक अनुभूति अभियान भी चलेगा। इसके तहत हम लोग शहर के कुछ कार्यकर्ताओं को भारत के ग्राम जीवन के विविध पक्ष के बारे में जानकारी हेतु ग्रामीण जीवन दर्शन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह सामाजिक अनुभूति का एक प्रकार है। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा के नूरुद्दीन, शेखर, अंटू , जहान, नदीम, अमन, पवन आदि उपस्थित थे।
