- AIYF खोदाबंदपुर का पांचवां अंचल सम्मेलन संपन्न
बेगूसराय (खोदाबंदपुर) | देश का संविधान सभी को समान अधिकार एवं मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार देता है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर न तो समान शिक्षा व्यवस्था लागू है और न ही स्थायी रोजगार की कोई गारंटी है। सरकार को भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून पारित कर इसे लागू करना चाहिए। युवाओं को पूरे साल रोजगार नहीं दे पाने की स्थिति में न्यूनतम 10 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे। ये बातें नारायणपुर सामुदायिक भवन में आयोजित आल इंडिया यूथ फेडरेशन खोदाबंदपुर के पांचवें अंचल सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहीं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर संगठन लगातार संघर्षरत है। इसी के तहत 16 मार्च को बखरी में संगठन का जिला सम्मेलन आयोजित है, जिसे AIYF के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखजिंदर महेसरी, राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह संबोधित करेंगे।

सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय अंचल कमिटी गठित
अंचल सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय अंचल कमिटी गठित की गई। मो. जमशेद को अध्यक्ष, मो. गुलाब काे सचिव एवं ललन कुमार काे उपाध्यक्ष चुना गया। मौके पर कृष्ण कुमार वर्मा, राजन पासवान, अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार, अर्जुन कुमार, दानिश, चंदन, अफसार, दिलखुश आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं बहस में भाग लिया।
