Download App from

15 जुलाई से बाइक पर भी लगेगा Toll Tax?

NHAI की ओर से 15 जुलाई से टू-व्हीलर पर भी टोल टैक्स लगाने की खबर वायरल होने के बाद बाइक चालकों की परेशानी बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री ने इससे इंकार किया है।

एजेंसी | एक खबर ने बाइक सवारों की टेंशन बढ़ा दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो NHAI ने 15 जुलाई से टू-व्हीलर पर भी टोल टैक्स लगाने का ऐलान किया है। बाइक सवारों ने अगर नियम का उल्लंघन किया तो 2000 हजार रुपए का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोपहिया वाहन चालकों को FASTag लगवाना अनिवार्य होगा। बाइक वालों को 30 से 50 रुपए तक की टोल फीस देनी होगी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, भ्रामक खबर फैलाई जा रही : केंद्रीय मंत्री ने X पर कहा, कुछ मीडिया हाउस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।

15 अगस्त से लागू होगा सालाना पास
केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू होगा। यह पास 1 साल या 200 ट्रिप, जो भी पहले हो उसके लिए वैलिड होगा। पास केवल नॉन कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए वैलिड होगा।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!