बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय के सत्र 2025-27 का तीन दिवसीय Inauguration cum Orientation Programme का शनिवार को समापन हुआ। प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने प्रशिक्षुओं से कहा कि शिक्षक बनना गौरव का विषय है। शिक्षण कार्य कोई पेशा नहीं बल्कि एक दायित्व है। अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ. चन्द्रेश्वर खां ने नव-आगंतुक प्रशिक्षुओं को बधाई दी। उन्होंने गुरु की महत्ता एवं शिक्षा के संबंध में विशेषकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुए प्रेरक प्रसंग से उत्साहवर्द्धन किया।

प्रशिक्षुओं को क्या-क्या बताया गया
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डाॅ. अंजली ने कोर्स एक्सट्रक्चर, प्रो. विपिन कुमार ने परीक्षा व मूल्यांकन के बारे में, प्रो. सुधाकर पांडेय ने रूल रेगुलेशन व इंटर्नशिप, डॉ. कामायनी कुमारी ने शिक्षा में भाषा संबंधी, प्रो. परवेज यूसुफ ने कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में, .प्रो कुंदन कुमार ने ICT के बारे में, डॉ. राजवंत सिंह ने शिक्षक की भूमिका, प्रो. अमर कुमार ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, डॉ. अनीता एस ने पेडागोजी, प्रो. पिंटू कुमार ने कालेज विजिट करवाया।
