पटना | शिक्षा के अपर मुख्य सचिव रहे केके पाठक की जून माह की सैलरी अटक गई है। जब वह राजस्व पर्षद को ज्वाइन करेंगे तभी उनको वेतन मिलेगा। जानकारी मिली है कि पाठक 15 जुलाई के बाद राजस्व पर्षद अध्यक्ष का पद ज्वाइन करेंगे।
बता दें कि स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर उपजे विवाद के पाठक 2 जनू को अवकाश पर चले गए थे। 13 जून को सरकार ने उनका विभाग बदलते हुए उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया था। इसके बाद आइएएस पाठक ने मेडिकल लीव ले लिया। फिर सरकार ने उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से भी हटाते हुए राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बना दिया। विभागीय जानकारी के अनुसार, पाठक 15 जुलाई को राजस्व पर्षद में पदभार ग्रहण करेंगे। अधिकारियों की मानें तो उनका वेतन तभी शुरू होगा जब वे योगदान देंगे।
जानिए, वो वजह जिससे पाठक नाराज हैं
आइएएस केके पाठक को कड़क मिजाज का अफसर माना जाता है। वो जिस भी विभाग में रहते हैं वहां किसी की दखलंदाजी पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मन मुताबिक विभाग चलाने की मांग रखी थी, लेकिन बात नहीं बनी। यहां तक तो सब ठीक रहा, लेकिन नाराजगी की वजह बनी शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी। भीषण गर्मी के दौरान सरकार स्कूल को बंद रखना चाहती थी, लेकिन पाठक ने स्कूल खुला रखने का आदेश दिया। भीषण गर्मी में जब बच्चों की तबीयत खराब होने लगी तो सरकार ने एक्शन लेते हुए स्कूल बंद कराए।
