बेगूसराय (गढ़पुरा) | हरिगिरिधाम मंदिर परिसर में रविवार की देर रात करीब 2.30 बजे करंट लगने से एक दुकानदार की मौत हो गई जबकि दुकानदार को बचाने के क्रम में उसकी बेटी और पड़ोस की एक महिला दुकानदार बुरी तरह झुलस गई। झुलसे दोनों लोगों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी रोहित कुमार (40) पिता त्रिशुल पासवान हरिगिरिधाम मंदिर परिसर में ही मनिहारी की दुकान करता है। रविवार देर रात वह श्रावणी मेला को लेकर दुकान में सजावट कर रहा था। इस दौरान वह पंखा ठीक रहा था। पंखा के तार में प्लग नहीं लगा था और नंगे तार को वह स्विच बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। पिता को झटका देख बेटी शिवानी कुछ समझ नहीं पाई और बचाने के लिए दौड़ी। पिता को बचाने में वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों बाप-बेटी को करंट की चपेट में देख में बगल में दुकान चलाने वाली ललिता देवी बचाने आई और वह भी करंट की चपेट में आ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को किसी तरह वहां से हटाया। तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दुकानदार रोहित कुमार का मृत घोषित कर दिया गया।

न्यूजविस्टा डॉट काॅम ने एक दिन पहले ही अधूरी व्यवस्था के बारे में बताया था
बताते चलें कि 22 जुलाई से शुरू हो श्रावणी मेले की तैयारी और प्रशासनिक व्यवस्था की परख के लिए न्यूटविस्टा डॉट कॉम की टीम ने मंदिर रूट का सर्वेक्षण किया था। इस दौरान मंदिर प्रशासन की तैयारी पूरी दिखी थी लेकिन प्रशासन के स्तर पर तैयारी अधूरी दिखी थी।
यह खबर भी पढ़ें :
हरिगिरिधाम श्रावणी मेला: मंदिर प्रशासन की तैयारी पूरी, प्रशासनिक अधूरी
