- बिहार में एंटी पेपर लीक बिल पास होने के बाद हो रही है पहली भर्ती परीक्षा
- गिरफ्तार मुन्ना भाई पर इस कानून के तहत हो सकती है कार्रवाई
- कम से कम 3 से 5 साल तक हो सकती है सजा
- 10 लाख का जुर्माना भी देना पड़ सकता है दोषियों को
बेगूसराय | बिहार में एंटी पेपर लीक कानून बनने के बाद भी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा (पहली प्रतियोगिता परीक्षा) में मुन्ना भाई सेंध लगा रहे हैं। रविवार को हुई परीक्षा में बेगूसराय स्थित दो परीक्षा केंद्रों से दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी आरबीएसएस +2 विद्यालय, हरपुर और बीपी इंटर स्कूल, बेगूसराय से हुई। बता दें कि 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है।
जानकारी के अनुसार, आरबीएसएस +2 विद्यालय, हरपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी मुकेश कुमार (रोल नंबर 2447030196) की जगह विपिन कुमार और बीपी इंटर स्कूल, बेगूसराय में सन्नी कुमार (रोल नंबर 2447100723) की जगह राजा कुमार परीक्षा दे रहा था। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताते चलें कि रविवार को बेगूसराय में कुल 7888 सिपाही अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 5823 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। 2065 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
गिरफ्तार राजा ने कहा-50 हजार में डील हुई थी, 10 हजार रुपए एडवांस लिए थे

टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना भाई राजा कुमार बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र का और सन्नी कुमार मुंगेर जिले का रहने वाला है। पूछताछ के क्रम में राजा कुमार ने बताया कि फोटो मैच नहीं होने के कारण वह पकड़ा गया। परीक्षा में बैठने के लिए सन्नी कुमार से 50 हजार में डील हुई थी। एडवांस के रूप में 10 हजार रुपए लिए थे।
पढ़िए, बिहार में एंटी पेपर लीक कानून के दायरे में कौन सी परीक्षाएं
जानिए, क्या कहता है कानून
